जिला परिषद जोधपुर द्वारा पौधारोपण कार्य योजना पर फील्ड भ्रमण और कार्यशाला आयोजित

ram

जोधपुर। ज़िला परिषद जोधपुर और आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं एफईएस के तत्वाधान में आयोजित जिला परिषद के महात्मा गांधी नरेगा तकनीकी अधिकारियों को नर्सरी तकनीकी एवम पौधारोपण कार्य की फील्ड भ्रमण जानकारी देकर पौधारोपण कार्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक श्री आर के जैन ने सभी को अपने जीवन में कम से कम आठ पौधे लगाए जाने की बात कही, वन विभाग के अधिकारी श्री अमित कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से पौधारोपण करने की जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के तहत जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता हरिराम फीडोदा और अखिल तायल ने पौधारोपण कार्य योजना एवम साइड चयन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। आफरी के तकनीकी अधिकारी सादुल राम देवड़ा द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण पूर्व तैयारी ,बीजारोपण की जानकारी प्रदान की। इसके बाद प्राकृतिक संसाधन का महत्त्व, पर्यायवरण लाभ, शामलात एवम जल वायु परिवर्तन पर समूह चर्चा की गई।
इस मौके ज़िला परिषद के सहायक अभियंता ओमप्रकाश परिहार, संजय गुप्ता, मोहम्मद यूनुस, जिला समन्वयक आईईसी वोरा राम, जयपाल सिंह, सहादत अली, पंचायत समिति के समस्त तकनीकी अधिकारी, एफईएस के देवदत्त, केशरसिंह, संगीता, पुस्पक राज, अशोक, फूली देवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *