मानसून के मद्देनजर ‘‘मिशन मोड’’ पर कार्य करने के दिए निर्देश

ram

भीलवाड़ा। जल भराव के संभावित क्षेत्रों का अवलोकन और नालों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, नगर विकास न्यास सचिव ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त हेमाराम, प्रशिक्षु आई.ए.एस. भारत मीणा, नगर परिषद एक्सईन सूर्यप्रकाश संचेती, एसई यूआईटी योगेश माथुर सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

शहर के बड़े नालो, जिनमें मानसून के दौरान पानी का काफी फ्लों रहता है तथा ओवरफ्लों के कारण कॉलोनियों में पानी भर जाता है। बारिश से पूर्व समय रहते तात्कालिक होने वाले कार्यां को पूरा किए जाने तथा आगामी समय में राहत के लिए नालों की चौड़ाईकरण, पाइप लाईन डाले जाने के कार्य प्रस्तावित किए जाने के लिए यह निरीक्षण किया गया।

जिला कलक्टर ने बरसात के मौसम के मद्देनजर इस कार्य को मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकाय द्वारा संसाधन बढ़ाए जाएं और इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग हो, इसके लिए अधिक से अधिक टीम गठित की जाएं। जिला कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंण्ड के नजदीक स्थित नाले से अपना निरीक्षण प्रारम्भ किया। मेहता ने सामुदायिक भवन विजय सिंह पथिक नगर, सांगानेर रोड़, नारायणी माता सर्किल के नजदीक के जा रहे नाले, चित्रकूट नगर तथा सांगानेरी गेट स्थित नालों का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने रोडवेज बस स्टैंण्ड से गुजर रहे नालें की चौड़ाईकरण के लिए यूआईटी के अधिकारी को प्रस्ताव बनाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

मेहता ने मानसून पूर्व जल भराव वालें क्षेत्रों में की जाने वाले आवश्यक प्रबंध के संबंध में यूआईटी तथा नगर परिषद के अधिकारियों से जानकारी ली। नारायणी माता सर्किल के नजदीक से गुजर रहे नाले की बाउंड्री करवाने के दिशा-निर्देश दिए ताकि नालें की चौड़ाई कम न हो। नालों के आसपास के अतिक्रमण के हटाए जाने के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास तथा नगर परिषद के अधिकारी को आपसी समन्वय बनाए रखने तथा मानसून पूर्व ही आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति कर सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *