भीलवाड़ा से फलोदी सप्लाई के लिए लाई गई 90 ग्राम स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

ram

फलोदी। जिले में मादक पदार्थाें के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार 05 जून 2024 की मध्य रात्रि में जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी ने फलोदी शहर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 90 ग्राम अवैध स्मैंक बरामद कर मुलजिम अशोक पुत्र कंवरलाल माली व लालसिंह पुत्र नरसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । बताया गया कि दोनों आरोपी फलोदी शहर में सप्लाई करने भीलवाड़ा से स्मैंक खरीद कर लाये है , बरामदा स्मैंक की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रूपये बताई गई है।

कार्यवाही पुलिस –
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी मति पूजा अवाना ने बताया कि मान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा मादक पदार्थाें की तस्करी के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानाधिकारियों को तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष निर्देश जारी किये हुए है। अभियान के दौरान गिरराजसिंह कांस्टेबल जिला स्पेशल टीम फलोदी को सूचना मिली कि अशोक माली व लालसिंह निवासी फलोदी, जो भीलवाड़ा से स्मैंक खरीद कर रोड़वेज बस से आ रहे है। जिस पर सूचना अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी विक्रमसिह भाटी के सुपरविजन व वृताधिकारी वृत फलोदी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन में हनवंतसिंह उपनिरिक्षक थाना फलोदी मय जाब्ता व प्रदीप हैड कांस्टेबल प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी मय टीम द्वारा 05-06 जून की मध्यरात्रि में फलोदी शहर में रोड़वेज बस स्टेण्ड के बाहर कार्यवाही करते हुऐ आरोपी लालसिंह पुत्र नरसिंह जाति रावणा राजपूत उम्र 42 साल निवासी राजीव कोलोनी, फलोदी व अशोक पुत्र कंवरलाल जाति माली उम्र 23 निवासी मालियों का बास, वार्ड नं 1, फलोदी के कब्जे से कुल 90 ग्राम अवैध स्मैंक बरामद कर आरोपीयों को गिरफतार किया गया। आरोपी लालसिंह व अशोक ने भीलवाड़ा से उक्त स्मैंक खरीदना बताया है।

एनडीपीएस में मामला दर्ज-

आरोपीयों के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना फलोदी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान महेन्द्र सीरवी उप निरीक्षक थानाधिकारी बाप द्वारा किया जा रहा है। आरोपीगणों से स्मैंक की खरीद फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ जारी है, आरोपीयों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

पूर्व अपराधिक रिकोर्ड-
लालसिंह- आरोपी आले दर्जे का स्मैंक स्मगलर है। जिसके विरूद्व पुलिस थाना फलोदी, बाप तथा जाम्बा में स्मैंक की सप्लाई करने के कुल पांच प्रकरण तथा थाना फलोदी पर मारपीट व एससी/एसटी एक्ट के दो प्रकरण दर्ज है। आरोपी लालसिंह जमानत पर आने के उपरांत हर बार स्मैंक सप्लाई करने का आदि है।
अशोक- आरोपी अशोक के विरूद्व पुलिस थाना पोकरण पर जुआ अधिनियम तथा थाना फलोदी पर चोरी के एक-एक प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में लंबित है।

टीम का विवरण- उपरोक्त कार्यवाही में हनवंतसिंह उपनिरीक्षक पुलिस थाना फलोदी, प्रदीप हेड कांस्टेबल प्रभारी जिला स्पेशल टीम फलोदी, सहीराम, गिरराजसिंह (विशेष भूमिका), हितेश, चोखाराम, भगवानाराम, महेन्द्र उज्वल, महेन्द्र चौधरी जिला स्पेशल टीम फलोदी व थाना फलोदी के सुरेश, रामाकिशन, अर्जुनसिंह का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी द्वारा पुर्स्कृत किया जायेगा। उपरोक्त कार्यवाही में कांस्टेबल गिरराजसिंह जिला स्पेशल टीम फलोदी की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *