टोंक। जिले के मेहन्दवास थाना पुलिस ने बाईक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बाईक बरामद की है। मेहन्दवास थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को वजीरपुरा कला निवासी हरिराम मीणा ने पुलिस थाना मेहन्दवास में मामला दर्ज कराया था कि उसकी बाईक जयपुर-कोटा राजमार्ग स्थित उस्मानपुरा के पास स्थित फार्म हाउस पर खड़ी की थी, जिसे कोई चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस अधीक्षक संजीव नैन एवं अति. पुलिस टोंक सरिता सिंह के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने दूनी के काला काकरा निवासी सचिन गुर्जर पुत्र रामकिशन गुर्जर व भगवान सिंह पुत्र रामलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाईक बरामद कर ली। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने दो बाईक चोरों को किया गिरफ्तार
ram