टोंक। कांग्रेस के नव-निर्वाचित सांसद हरीश चन्द्र मीणा गुरूवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, टोंक विधायक सचिन पायलट के साथ जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे, जहां उनका जिला कांग्रेस कमेटी की और से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा एवं एनडीए को आज आत्मचिंतन करने की जरूरत है, क्योंकि वह 400 पार का नारा देने के बाद 300 भी पार नही कर पाये। उन्होने प्रदेश की भाजपा सरकार को बिजली-पानी की समस्या को लेकर फैल करार देते हुये कहा कि भाजपा सरकार समय रहते योजना बनाकर काम करती तो, आज प्रदेश में बिजली-पानी के लिये लोग परेशान नही होते। पायलट ने हरीश मीणा की जीत का पूरा श्रैय क्षैत्र की जनता एवं कार्यकर्ताओं को देते हुये कहा कि उनके सहयोग एवं उनकी इस भीषण गर्मी के बावजूद की गई मेहनत से ही कांग्रेस को जीत मिली है। नव-निर्वाचित सांसद हरीश मीणा ने कहा कि देश एवं प्रदेश में सरकार किसी की भी हो, आमजन की मूूलभूत सुविधाओं की पूर्ती के लिए वह बिना किसी भेदभाव के कोई कसर नही छोड़ेंगे। मीणा ने आम जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुये कहा कि जीत में मेरा कोई योगदान नही है, इसका पूरा श्रैय जनता एवं कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होने अन्याय के खिलाफ कांग्रेस को मत देकर जीत दिलाई है। मीणा ने अपनी जीत के लिए पायलट का आभार जताते हुये कहा कि चुनाव पैसों से नही जीता जाता, चुनाव पब्लिक के प्यार, मोहब्ब्त एवं समर्थन से जीता जाता है, यदि चुनाव पैसों के दम पर जीते जाते है तो हारने वाले भाजपा के सुखबीर सिंह जौनापुरिया के पास धन की क्या कमी थी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष टोंक हरि प्रसाद बैरवा, जिलाध्यक्ष सवाईमाधोपुर गिर्राज गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिलास चौधरी, विधायक बामणवास इन्द्रा मीणा, विधायक गंगापुर रामकेश मीणा, पूर्व विधायक सवाई माधोपुर दानिश अबरार, पूर्व विधायक निवाई कमल बैरवा, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पूर्व प्रभारी महेन्द्र सिंह खेड़ी, सऊद सईदी, उप-सभापति बजरंग लाल, पार्षद विकास लोदी, सुनिल बंसल, हाजी शब्बीर अहमद, मुजीब खां, पूर्व पार्षद शकील मियां, मोहसिन रशीद, मुराद गांधी, नईमुद्दीन अपोलो, सै. मेहमूद शाह, सुभाष मिश्रा, सेवादल जिलाध्यक्ष अब्दुल खालिक, फौजूराम मीणा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अलका बैरवा, शबाना खांन, सुमन गोलेछा, मणिन्द्र बैरवा, दिनेश चौरासिया, कमरूद्दीन उनियारा, गणेश लाल मीणा, अहसान बाबा, हंसराज गाता, सतवीर गुर्जर, शिवजीराम मीणा, मोहन मीणा, शंकर चौधरी निवाई, सुरेन्द्र रैगर, पूर्व चैयरमैन टोड़ारायसिंह, कुलदीप सिंह राजावत, केदार चौधरी, माया सुवालका, रामलाल सेलीवाल, रामलाल संडीला, घासीलाल चौधरी, रशीद नद्दाफी, कैलाशी देवी मीणा, अशोक महावर, इरशाद बेग, सरपंच संघ अध्यक्ष बाबूलाल मीणा आदि मौजूद थे।

नव-निर्वाचित सांसद मीणा एवं पायलट का टोंक पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत
ram