झालावाड़। आमजन को शुद्ध एवं सही पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार मिलावट पर वार विशेष अभियान के तहत भवानीमंडी में विभिन्न आरओ प्लांट का निरीक्षण किया गया।
अभिहीत अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि विशेष अभियान के तहत वाटर प्लांट परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो, साफ सफाई हो तथा आमजन को पानी शुद्ध मिले इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देश दिए गए। प्यूरिफाइड ड्रिंकिंग वाटर के 04 नूमने लिए गए। उन्हें जांच हेतु पब्लिक हेल्थ लेबोरेटरी कोटा भिजवाए गए है। रिपोर्ट प्राप्त होने पश्चात नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए कैंपर वालों को विशेष हिदायत दी गई है कि पानी सप्लाई करते समय साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें। आज हुई कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविंद सहाय गुर्जर, अरुण सक्सेना, सहायक बालमुकुंद साथ थे।