हिसार। हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है। यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जय प्रकाश ने 63 हजार 381 वोटों से जीत हासिल की है। हिसार सीट पर कांग्रेस के जय प्रकाश और और BJP उम्मीदवार रणजीत चौटाला के बीच शुरुआत में कड़ा मुकाबला देखा गया। लेकिन बाद में जेपी ने बढ़त बनाई। काफी समय तक अपने पक्ष में स्थिति को बरकरार रखा। जननायक जनता पार्टी (JJP) की नैना चौटाला और इंडियन नेशनल लोकसभा (इनेलो) की सुनैना चौटाला मुकाबले में कहीं नहीं दिखी।

हिसार लोकसभा सीट पर कांग्रेस की जीत, जय प्रकाश 63 हजार 381 वोटों से बीजेपी के रणजीत चौटाला को हराया
ram