युवक के हाथ काटने के मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

ram

फलोदी। जिले में 1 जून की रात्रि में थाना देचू क्षेत्र के जेठानिया गांव में युवक के दोनों हाथ काटने की घटना में पुलिस थाना देचू टीम को शरीक दोनों मुख्य आरोपी कालूसिंह व भूपेन्द्रसिंह राजपूत निवासीगण जेठानिया थाना देचू को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

घटना का विवरण:- 01 जून की रात्रि में घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया तथा नाकाबंदी कर अज्ञात हमलावरों की तलाश शुरू की गई। घटना के संबंध में कल 02.6.24 को प्रार्थी देवीसिंह राजपूत निवासी पुगलिया पुलिस थाना शेरगढ ने रिपोर्ट पेश करके बताया कि मेरा भाई धनसिंह जेठानियां गाव से अपनी स्विफ्ट कार में घर आ रहा था।

रास्ते में घात लगाकर बैठे कालूसिंह, भूपेन्द्रसिंह और गजेसिंह ने गाडी रूकवाकर मेरे भाई के साथ मारपीट की तथा दोनों हाथ काट दिये। इन लोगों ने हमारे द्वारा उनको खेत नहीं बेचने के कारण हमला किया है। मौके पर बहन प्रेमकंवर और पदमसिंह ने आकर छुडवाया तथा बाद में ईलाज हेतु जोधपुर लेकर गये। इस रिपोर्ट पर धारा 323,341,427, 307/34 भादस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

घटना का खुलासा:- जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी मति पूजा अवाना ने बताया कि जेठानियां गांव में युवक के साथ बेरहमी से मारपीट कर हाथ काटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर विकास कुमार के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना के नेतृत्व में विक्रमसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी, शंकर लाल छाबा सीओ लोहावट द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर मोबाईल एफएसएल टीम को बुलाया गया।

प्रकरण हाजा में घटना की वास्तविकता का पता कर पुलिस टीम द्वारा आसूचना एकत्र की गई। तकनीक एवं आसूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का खुलासा करते हुऐ दोनों मुख्य आरोपियों कालूसिंह पुत्र गायडसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी जेठानिया व भूपेन्द्र सिंह पुत्र थानसिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल निवासी जेठानिया पुलिस थाना देचू को गिरफ्तार किया। आरोपीयों से प्रकरण की वारदात में पूछताछ की गई।

पूछताछ का विवरण- आरोपीयों ने पूछताछ में बताया कि धनसिंह निवासी पूगलिया अपनी कार लेकर जेठानिया गांव में तालाब के पास रात भर शराब पीता है। जहां पर धनसिंह ने गजेसिंह व उसके भाईयों को मारने की बात कही व कहा कि अगर जिन्दा रहा, तो इनको नहीं छोडूंगा। ये बात गांव के लड़कों ने गजेसिंह, भूपेन्द्रसिंह व कालूसिंह को बता दी। जिस पर कालूसिंह ने धनसिंह के हाथ काटने का प्लान बनाया ताकि वह उन पर हमला नहीं कर सके। करीब दस-पन्द्रह दिन पहले गजेसिंह ने धनसिंह को गांव की लड़कियों से छेड़छाड़ नहीं करने की बात कही, जिस पर दोनों के बीच आपस में बहस हुई थी।

कालूसिंह ने भी उसे समझाने की कोशिश की थी। दिनांक 01.06.2024 को धनसिंह जेठानिया गांव में दो लड़कों के साथ शराब पी रहा था। धनसिंह के शराब पीते हुए बैठे हुए पर कालूसिंह और भूपेन्द्रसिंह ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे उनके दोनों हाथ काट दिये, धनसिंह एम्स हॉस्पीटल जोधपुर में भर्ती है, जिसका दांया हाथ जुड़ गया है। इलाज जारी है। गिरफ्तारशुदा आरोपी भूपेन्द्रसिंह व कालूसिंह से घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों व घटना के वास्तविक कारण के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस टीम विवरणः- उपरोक्त कार्यवाही में दाउद खान थानाधिकारी देचू, महेन्द्र सीरवी थानाधिकारी बाप मय टीम, दलपतसिंह थानाधिकारी भोजासर मय टीम, प्रदीप हैड कांस्टेबल प्रभारी डीएसटी फलोदी, देवाराम एचसी चौकी सेतरावा, पुलिस थाना देचू से कांस्टेबल. श्रवण कुमार, अशोक कुमार, अशोक, रामनारायण, देदाराम, मांगीलाल, राकेश कुमार, तथा जिला स्पेशल टीम फलोदी से सहीराम, हितेश, चौखाराम, महेन्द्र चौधरी, महेन्द्र उज्वल, भगवानाराम, गिरराजसिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *