जिले में 8 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलम्बित

ram

श्रीगंगानगर। जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत औषधि नियंत्रण विभाग द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 8 मेडिकल स्टोर के अनुज्ञा पत्र निलम्बित किये गये हैं।

सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार मित्तल ने बताया कि रितेश मेडिकल एजेंसी रायसिंहनगर का 10 जून से 30 जून, न्यू लेखसर मेडिकल एजेंसी अनूपगढ़ का 10 जून से 9 जुलाई, गोस्वामी मेडिकोज गांव पन्नीवाली सादुलशहर का 10 जून से 11 जून, संजीवनी मेडिकल एण्ड होलसेल भण्डार सूरतगढ़ का 10 जून से 14 जून, निम्य हेल्थकेयर एण्ड कोस्मों विजयनगर का 10 जून से 11 जून, कोमल मेडिकोज घड़साना का 10 जून से 12 जून, वर्षा मेडिकल स्टोर श्रीगंगानगर का 10 से 16 जून तथा गुम्बर मेडिकोज गांगनगर का 10 से 12 जून 2024 तक के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *