रतनगढ़। तहसील के कस्बा राजलदेसर क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर तीन युवकों द्वारा आपस में किए जा रहे झगड़े के दौरान एक युवक के पास से पुलिस को देशी कट्टा मिला है। पुलिस ने देशी कट्टे को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा एक युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार राजलदेसर थानाधिकारी गीतारानी गश्त कर रही थी। इस दौरान जब वे गांव भरपालसर पहुंचे, तो तीन युवक पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को काबू कर तलाशी ली, तो भरपालसर निवासी 19 वर्षीय कुलदीपनाथ के पास से पुलिस को अवैध देशी कट्टा मिला, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष के 24 वर्षीय जितेंद्रसिंह व 27 वर्षीय सुनिलसिंह को धारा 151 में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल कुंदनमल कर रहे हैं।

19 वर्षीय युवक के पास से पुलिस ने किया अवैध देशी कट्टा बरामद
ram