गोवा में मछली पकड़ने पर दो महीने के वार्षिक प्रतिबंध की अवधि शनिवार से शुरू हो गई और इसके कारण मछलियां पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली अधिकतर नौकाएं (ट्रॉलर) ‘जेटी’ पर लौट रही हैं।
राज्य के मत्स्य पालन मंत्री नीलकांत हलारनकर ने शनिवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि मोटर युक्त नौकाओं से मछली पकड़ने की 31 जुलाई तक अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि मॉनसून से पहले यह प्रतिबंध इसलिए लगाया गया है ताकि समुद्र में मछलियों के प्रजनन में दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने कहा कि राज्य मत्स्य विभाग में मछलियां पकड़ने वाली 800 नौकाएं पंजीकृत हैं जो कटबोना, वास्को (दक्षिण गोवा), मालिम और कैसुवा (उत्तरी गोवा) और कोर्टालिम एवं तलपोना (दक्षिण गोवा) ‘जेटी’ से संचालित होती हैं। मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए सभी ‘जेटी’ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी कि कोई भी नौका प्रतिबंध का उल्लंघन न करे।