अन्नक्षेत्र में कुल्थिया परिवार ने दिया डी फ्रिज

ram

रतनगढ़ । श्री तालवाले बालाजी श्यामजी अन्न क्षेत्र भंडारा में स्व. हनुमानबक्श सीताराम कुल्थिया की स्मृति में उनके परिजन सांवरमल लक्ष्मीनारायण कुल्थिया द्वारा असहाय, साधु संत व चिकित्सालय में भर्ती रोगियों की सेवा में एक डी फ्रिज प्रदान किया गया। डी फ्रिज का शुभारंभ कथावाचक दिनेशगिरी महाराज व गायत्री परिवार की नीलम शर्मा ने बटन दबाकर करके किया।पदेन पुजारी धनराज राजेशकुमार इंदौरिया ने कुल्थिया परिवार व प्रेरक दीनदयाल सोनी का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुरारीलाल पारीक,पंडित मनोज इंदौरिया,सुशील इंदोरिया ओम सारस्वत सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *