जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा किये गये नवाचार के तहत लगाये जा रहे समर कैंप मस्ती की पाठशाला में 27 मई से मालवीय नगर जोन में कैंप का आयोजन किया जा रहा है जहां 5 से 15 वर्ष के 170 बच्चों को निःशुल्क रूप से, आत्मरक्षा के गुर, डांस, पेन्टिग, गुड टच बेड टच सहित 10 से भी अधिक विधाओं को सिखाया जा रहा है। गुरूवार को भी ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा बच्चों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात नहीं करने, इसके साथ ही सावधानी हटी दुर्घटना घटी जैसे महत्वपूर्ण नियमों के बारे में समझाया गया जिसे बच्चों ने ध्यान पूर्वक सुना। इससे पूर्व निर्भया स्कवाड द्वारा आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी गई तथा सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा डिजास्टर मैनेजमेन्ट भी सिखाया गया।
गुरूवार को आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने भी मालवीय नगर जोन के वार्ड नं. 140 में सामुदायिक केन्द्र पर लग रहे कैंप में बच्चों से संवाद किया तथा उनका हौसला अफजाई भी की। आयुक्त ने बच्चों से सवाल भी पूछे जिन बच्चों ने सवालों के सही जवाब दिये उन बच्चों को आयुक्त द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। आयुक्त ने बताया कि 1 से 20 जून तक अन्य जोनों में भी कैंप लगाये जायेगे। जिसमें बच्चों को गुड टच बेड टच, स्वच्छता का महत्व, आत्मरक्षा, वेस्ट टू बेस्ट क्राफ्ट, बैंक बेसिक, साइबर अपराध, कम्पोस्ट, डांस क्लास, कराटे, पेंटिग, बेसिक इंग्लिश इत्यादि सिखाई जायेगी। यह कैंप निःशुल्क है। गर्मी से बचाव हेतु सभी माकूल व्यवस्थाऐं की गई है यह कैंप प्रातः 8.30 बजे से 11.00 बजे तक नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के जोन स्थित सामुदायिक केन्द्रों पर लगेगे।

नगर निगम ग्रेटर द्वारा लगाये जा रहे समर कैंप मस्ती की पाठशाला में बच्चों ने सीखे आत्मरक्षा के गुर
ram