इंस्टाग्राम के शौकीन यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर आने वाला है। इंस्टाग्राम इस पर अभी काम रह है। इसमें फीचर के ऑफिशियल रिलीज होने से पहले ही यूजर्स को उसे इस्तेमाल करने का अनुभव मिल सकता है। बता दें कि, ये फीचर वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स की तरह ही काम करेगा।
रिलीज से पहले मिलेगा लुत्फ उठाने का मौका
इंस्टाग्राम इस फीचर को यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लेकर आ रहा है। जिस तरह वॉट्सऐप बीटा टेस्टर्स को फीचर लॉन्च होने से पहले ही मिल जाता है। ठीक उसी तरह अब इंस्टाग्राम पर भी ये सुविधा मिलेगी। जो लोग इंस्टाग्राम के इस फीचर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वे इसे एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम के जरिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीं इस फीचर के बारे में इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग फेज में है।
उम्मीद जताई जा रही हैं कि ये फीचर बेहतरीन ढंग से काम करेगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम एक और नए फीचर पर काम कर रहा है जो कि एआई पावर्ड थीम होगा। वर्तमान में यूजर्स को कस्टमाइजेबल थीम्स का ऑफर मिलता है।