प्रधानमंत्री मोदी जी ने सिख परंपरा और विरासत को सशक्त बनाया : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

ram

फरीदकोट। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के शासन में पंजाब बहुत पिछड़ गया है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करके सत्ता में आई आप पार्टी और केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। लोकसभा चुनाव में दोनों भ्रष्टाचारी पार्टी एक हो गई हैं। इनके मंसूबों और गठबंधन को जनता पहचान चुकी है। कांग्रेस और आप पार्टी ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से प्रताड़ित होकर भारत में आने वाले हिन्दू, सिख, जैन और बुद्ध को मिलने वाले नागरिकता संशोधन कानून का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शासन करने वाली कांग्रेस ने देश को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और आतंकवाद में धकेला।

शर्मा ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश में परिवर्तन आया है। गरीब कल्याण की योजना, विकास परियोजनाओं, सीमा सुरक्षा, देश में आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा एवं दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम मोदी जी ने किया है। 2014 से पहले हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 11वें स्थान पर थी। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के अथक प्रयासों से पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है और दो साल बाद तीसरे स्थान पर पहुंचेगी। मोदी जी ने 11 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि दी, 80 करोड़ लोगों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों का बैंक में खाता खुलवाकर कांग्रेस की कटमनी प्रथा से मुक्ति दिलाई। शौचालय बनवाकर माता बहनों की सुरक्षा सुनिश्चित की और उनका सम्मान बढ़ाया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मुगलों से लेकर अंग्रजों तक इस धरती के शूरवीरों ने आत्मसम्मान के लिए अपना सबकुछ बलिदान कर दिया। देश की आजादी में भी पंजाब की धरती का अहम योगदान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुरूओं, शूरवीरों और अन्नदाताओं की भूमि का मान सम्मान बढ़ाते हुए करतारपुर कॉरिडोर की शुरूआत और 26 दिसम्बर को गुरू गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की याद में वीर बाल दिवस मनाने की शुरूआत की। सिख परंपरा और विरासत को सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री जी ने अनेक कार्य किए है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को लोकसभा चुनाव में प्रचार के तहत पंजाब के मुक्तसर साहिब में फरीदकोट के भाजपा प्रत्याशी हंसराज हंस के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और हंसराज हंस को अधिक से अधिक मतों से जिताने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *