छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना में कैरियर से संबंधित जानकारी दी

ram

झालावाड़। वायुसैनिक चयन केंद्र नम्बर 5 जोधपुर के सिविल प्रशासन प्रभारी टी.आर. भील, सार्जेंट जितेन्द्र सिंह, सार्जेंट हरी प्रसाद ने शुक्रवार को झालावाड़ के राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झालावाड़ के छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान सार्जेंट हरि प्रसाद ने बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं।

इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in से प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही https://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग इन करके भी विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 25 मई को उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में भी छात्र-छात्राओं को भारतीय वायुसेना में कैरियर संबंधी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *