सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ram

झालावाड़। झालावाड़ जिले के सुनेल कस्बें एक युवक ने सोशल मीडिया पोस्ट डाला. आरोपी ने भारत वर्ष के सर्व ब्राह्मण समाज को जाती सूचक शब्द व ब्राह्मण समाज के पुजारियों सनातन धर्म के मंदिरो मे अय्याशी करने बताया गया हे ओर पुजारियों द्वारा मंदिरो मे अय्याशी का अड्डा बताया गया हैँ. सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम से तहसील दर सुनेल को ज्ञापन दिया. ज्ञापनपर कार्रवाई करते हुए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ज्ञापन में बताया गया कि 21/05/2024 को शोभराम मेघवाल पुत्र मांगीलाल मेघवाल निवासी सुनेल ने
नागरिक विकास मंच के ग्रुप में भारत वर्ष के सर्व ब्राह्मण समाज के पुजारियों के द्वारा सनातन धर्म के मंदिरो मे अय्याशी करते हे व मंदिरो मे अय्याशी का अड्डा व धंधा चलाना बताया गया हैं.ऐसी पोस्ट डाली गई. जिससे सर्व ब्राह्मण समाज व पुजारी संघ एवम समस्त हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को गहरी चोट पहुची हे सर्व ब्राह्मण पुजारी परिवार व समस्त हिंदू समाज परिवार सदस्यो को मानसिक प्रताड्ना व गहरा आघात लगा हैँ. इस व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।

इन्होंने दिया ज्ञापन: सर्व ब्रह्मण समाज एवं पुजारी सघ के तवाधान में गजेंद्र तिवारी विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष, ,संदीप व्यास , हरिओम व्यास, यशवंत व्यास पुरशोतम व्यास, गिरिराज , राम काका, पवन व्यास, राहुल जोशी, मोहित जोशी , नरेंद्र जोशी, मनोज शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सतीश दुबे,हेमंत जोशी, ओमजी पेटभर समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *