डीडवाना। जिले के छोटी खाटु क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को वीडियो वायरल करने के धमकी दी और बार-बार दुष्कर्म किया गया। घटना को लेकर आज पीड़ित बालिका अपके परिजनों के संग डीडवाना एसपी से न्याय की गुहार लगाने के लिए एसपी कार्यालय पहुंची। पीड़िता ने एक लिखित शिकायत एसपी को दी और आरोपियों के ऊपर जल्द कार्रवाई की मांग की गई है।
रिपोर्ट में पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी न् घर के फोन पर फोन कर उसे घर से बाहर बात करने को लेकर बुलाया तथा कहा कि साथ में आधार कार्ड लेकर आना। ज्यों ही घर से बाहर निकली तो मुझे आरोपी ने मोटर साईकिल पर जबरदस्ती बैठा लिया। मोटर साईकिल एक व्यक्ति चला रहा था। जिसने अपना मूंह कपड़े से बांध रखा था आरोपी उसे मोटर साईकिल पर बैठाकर डीडवाना की तरफ लेकर आये। रास्ते में मुझे पानी की बोतल में कुछ पीला दिया। जिसके चलते उसे नींद सी आने लग गई।
सुनसान जगह देख कर दोनों ने जबरदस्ती मेरे कपडे उतार कर गलत काम करना चाहा, मैं रोने लग गई, तब मुझे कुचामन सिटी चुंगी नाका के पास आरोपी ने उतार दिया,तब मुझे थोड़ा सा होश आया,तब मैनें आरोपी को कहा की मुझे कहाॆ ले जा रहे हो व मैं रोने लग गई, तब आरोपी ने उस लड़के को फोन करके वापिस मोटर साईकिल मंगवाई तथा मुझे मण्डूकरा रोड़ पर उतार कर दोनों भाग गये। साथ ही धमकी दी कि किसी को कहा तो जान से मार देगें।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आज से करीब तीन-चार महीने पहले मैं घर पर अकेली थी, तब आरोपी ने मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया, आरोपी ने धमकी दी कि मैंने तेरी फोन के कैमरे से विडियों बना ली है, यदि तु मेरे बुलाने पर नहीं आई तो तेरा विडियो वायरल कर दूंगा, जिससे मैं भयभीत हो गई। आये दिन आरोपी मुझे फोन कर अपने साथ शादी करने का दबाव भी बनाने लग गया। मेरे पिता कुचामन सिटी में चाय की दुकान करते है तथा मेरे भाई बाहर मजदूरी करते है, हम गरीब व्यक्ति है तथा आरोपी अपने पैसों का जोर दिखाकर मेरा भविष्य खराब करने पर तुला हुआ है। पीड़िता की रिपोर्ट पर डीडवाना पुलिस जांच कर रही है।