बूंदी। बूंदी मे एक बार फिर शादी समारोह मे चाकूबाजी की घटना की घटना हुई। चाकूबाजी का मामला सदर थाना क्षेत्र के कांजरी सीलोर गाँव का है जहां शादी समारोह के दौरान कहासुनी होने पर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया। वहीं मामले में सदर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को घटना के कुछ ही समय बाद डिटेल कर लिया।
एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि बूंदी के सदर थाना क्षेत्र के कांजरी सीलोर गाँव मे बुधवार रात्रि 2 बजे एक शादी समारोह चल रहा था।इसी बीच कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। दोनों पक्षों मे मामला पहले हाथापाई तक पहुंच गया। इसी बीच एक युवक ने विकास मीणा (25 ) पुत्र महावीर मीणा निवासी कांजरी सीलोर पर चाकू से हमला कर दिया।इसके चलते उसके पीठ पर चोटे आई है। घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया ।
चाकूबाजी की सूचना पर सदर थाना एसएचओ भगवान सहाय मीणा मोटरसाइकिल से ही थाने से निकल पड़े और अस्पताल पहुंच घायल से पूछताछ कर मौके पर पहुंचे और मात्र 1 घंटे में रात्रि ग्रस्त कर रहे एएसआई जितेंद्र सिंह व पुलिस जाप्ते के साथ मिलकर आरोपी दीपक मीणा को डिटेन कर लिया।

बूंदी मे देर रात फिर शादी समारोह में हुई चाकूबाजी की घटना, एक युवक हुआ घायल
ram