वांटेड मुलजिम को पकड़ने आई कोटा पुलिस टीम पर फायरिंग व तलवार से किया हमला

ram

बूंदी। गुरुवार अल सुबह कोटा अनंतपुरा थाने के विभिन्न मामला में वांछित मुलजिम को पकड़ने बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बासनी गांव के जंगलों में दबिश देने पहुंची कोटा की अनंतपुरा थाना व कोटा शहर पुलिस पर मुलजिम व मुलजिम के परिवार जनों द्वारा फायरिंग व तलवार से हमला कर पुलिस की मोटरसाइकिल लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।

हमले में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ राजकार्य में बाधा हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी को जब्त किया है। वही सिवायचक व वन विभाग की जमीनों पर कब्जे को लेकर वन विभाग व रेवेन्यू विभाग को कार्रवाई करने के लिए मौके पर बुलाया है। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि अनंतपुरा थाना पुलिस व कोटा पुलिस अपने वांटेड आरोपी बासनी निवासी रामराज मीणा की तलाश के लिए हिंडोली थाने में सूचना देकर आरोपी के बासनी के जंगल में स्थित मकान पर दबिश देने पहुंची थी।जहां आरोपी,उसके परिवारजन, बच्चों व पत्नी ने पुलिस को देखकर फायरिंग की तथा तलवार से पुलिस कर्मियों पर हमला कर मौके से पुलिस की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये।हमले मे कोटा पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।पुलिस ने कार्यवाही के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रॉली, जेसीबी को भी जब्त किया हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने जंगल में सिवाचक व वन विभाग की जमीनो पर भी कब्जा कर रखा था। इसको लेकर भी कार्यवाही के लिए वन विभाग व रेवेन्यू विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया है। आरोपी के मिला एफ राजकार्य में बाधा,हत्या का प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
आरोपी रामराज अपराधी किस्म का व्यक्ति है जो बासनी के जंगलों के खेतों मे वर्षो से परिवार के साथ रह रहा था। आरोपी के खिलाफ अनंतपुरा थाने में विभिन्न अपराधों में मामले दर्ज है।घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा,हिण्डोली डीएसपी घनश्याम मीणा, थानाधिकारी पवन मीणा मौके पर पहुंचे व मामले की जांच में जुट गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *