बूंदी। बूंदी के हिंडोली थाना क्षेत्र के सथूर कस्बे के वैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास गुरुवार को कस्बे से 5 किलोमीटर दूर बंबोरी माइंस की खदान में एक तीन दिन पुराना शव पड़ा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने हिंडोली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।भीषण गर्मी व शव 3 दिन पुराना होने से सड़ गल चुका था। जिसके चलते शव से बदबू आने लगी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया तथा मामले की जांच में जुट गई।
मृतक की पहचान हिंडोली थाना क्षेत्र के खातिखेड़ा निवासी मोरपाल मीणा पुत्र कस्तूरचंद मीणा उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और हिंडोली थाना पुलिस की मौजूदगी में शव को हिंडोली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
हिंडोली थाने के हेड कांस्टेबल कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मोबाइल ट्रेस के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं प्रथम दृष्टिया आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। क्योंकि खान के ऊपर मोबाइल पड़ा हुआ था और वहां से छलांग लगाने से खान में पत्थर पर गिरकर चोट के कारण मौत होना प्रतीत हो रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है मृतक शादीशुदा था। जो 3 दिन से घर से गायब था। मृतक के दो छोटे बच्चे भी थे।

खदान में मिला युवक का 3 दिन पुराना शव क्षेत्र में फैली सनसनी
ram