मांगलियावास। गोला में बुधवार को मोटरसाइकिल की टक्कर से एक बकरी चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चरवाहे को इलाज के लिए पीसांगन अस्पताल लाया गया। जहां से मृत घोषित कर दिया गया। मांगलियावास पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में गोला निवासी पीड़ित शैतान पुत्र कैलाश चंद गुर्जर ने दी घटना की प्राथमिक की में बताया कि गोला में बुधवार को दोपहर पौने 1बजे उसके ताऊ 49 वर्षीय रामदेव पुत्र छोगा गुर्जर अपनी बकरियों को लेकर पृथ्वीराज खेड़ा रोड पर खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खरवा की तरफ से आई एक तेज गति की मोटरसाइकिल नंबर आरजे 36 एसजे 8044 के चालक ने तेज गति तथा लापरवाही से चलाते हुए उसके ताऊ रामदेव को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर तथा शरीर में गहरी चोटे पहुंची। जिससे वह अचेत होकर सड़क पर गिर पड़े। उन्हें इलाज के लिए पीसांगन अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मांगलियावास थाने से एएसआई रामस्वरूप सोयल पीसांगन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा। घटना को लेकर मृतक के भतीजे शैतान की रिपोर्ट पर घटना की प्राथमिक की दर्ज कर आरोपी बाइक चालक की तलाश तथा मामले की जांच आरंभ कर दी है।
मोटरसाइकिल की टक्कर से बकरी चरवाहे की मौत
ram