जमवारामगढ़। थाना पुलिस ने व्यापारी के साथ लडाई झगड़े में वांछित 5 माह से फरार बाल अपचारी को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त की है। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा ने बताया की दिनांक 23-12-2023 को जमवारामगढ़ कस्बा में पूर्व के जमीन के विवाद को लेकर दुकान पर व्यापारी के साथ लडाई झगड़ा करने की घटना में फरार बाल अपचारी को निरूद्ध करने में सफलता हासिल की है।
जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा ने बताया की दिनांक 23-12-2023 को पीड़ित रोहित कुमार पुत्र प्रकाश चंद रैगर उम्र 27 साल निवासी रैगरों की ढाणी तन लाली थाना जमवारामगढ़ ने एस एम अस्पताल में दौराने इलाज पर्चा बयान में पुलिस को बताया की हमारे बीच प्लॉट को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज मेरी दुकान पर लडाई झगड़े में मुझे काफी चोटें आई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी हर दयाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने नाबालिग को निरूद्ध करने में सफलता प्राप्त की। नाबालिग को किशोर न्यायालय में पेश किया जायेगा।