सवाई माधोपुर। जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र से बाइक चोरी के आरोपी धीरू सिंह पुत्र जगदीश मोग्या को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही पुलिस ने आरोपी से चोरी की गई तीन बाइक भी जब्त की है।
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि लाखन सिंह मोरोठा ने 18 अप्रैल 2024 को लक्ष्मी मौरिज गार्डन के सामने से अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। थानाधिकारी ने कहा की क्षेत्र में बाइक चोरी की कई वारदाते हुई थी।चोरी की घटनाओं को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व टीम गठित कर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
जिसपर पुलिस की गठित टीम ने बाइक चोरी के आरोपी धीरूसिंह को विनोबा बस्ती से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बताया की पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह मैरिज गार्डन और भीड़भाड़ वाली जगहों पर बाइक की रैकी करते है। जिसके बाद वहा से मौका मिलने पर बाइक का लॉक तोड़कर बाइक लेकर फरार हो जाते है। कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया की आज आरोपी से चोरी की गई तीन बाइक भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ में अन्य बाइक भी बरामद होने के संभवाना है। थाना अधिकारी ने कहा कि बाइक चोरी के आरोपी धीरूसिंह को आज न्यायलय में पेश किया गया जहा से आरोपी को जेसी भेजा गया है।उन्होंने कहा की पुलिस के द्वारा और भी चोरी की घटनाओं को लेकर जांच की जा रही है।