बिजली-पानी-सफाई व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर ने मालपुरा में किया निरीक्षण

ram

टोंक। गर्मी के मौसम में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को मध्यनजर रखते हुए जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कस्बा मालपुरा में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा एवं सफाई व्यवस्था का बुधवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर कस्बा मालपुरा के निवासियों ने पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को लेकर संतोष जताया, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था की बदहाल स्थिति को लेकर ज्योति मार्केट के दुकानदारों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की।

दुकानदारों ने कहा कि नगर पालिका में अधिकारी एवं कार्मिकों के पद खाली है, कोई सुनवाई करने वाला नहीं है। डोर-टू-डोर कचरा संग्रह वैन आठ माह से नहीं आ रही है। गलियों की नालियों में कचरे की ढेर लगे होने के कारण बड़े नालों एवं नालियों का पानी सडक़ पर आ रहा है, जिससे फैल रही बदबू के कारण लोगों को सांस लेना भी दुभर हो गया है। जिला कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की पीड़ा को समझते हुए सफाई व्यवस्था का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।

खटीकों के मौहल्ले के निवासियों ने जल भराव की समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया, वहीं कलेक्टर ने दूदू रोड़ पर विद्युत समस्या के निस्तारण करने के लिए बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही शनि देव मंदिर, ट्रक स्टैंड के पास पानी कम प्रेशर से आने को लेकर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता को समस्या का निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। शीतला माता मंदिर की जमीन एवं बी. डी. पब्लिक स्कूल के पास भूमि के अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग के अधिकारी को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा की, साथ ही रोगियों से भी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, लेबर रूम, एएनसी रूम एवं प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई
जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को उपखंड मालपुरा की ग्राम पंचायत चांदसेन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी तथा मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी, तहसीलदार राहुल शर्मा समेत अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *