जैसलमेर। सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस थाना लाठी द्वारा रेंन्ज ऐरिया से स्क्रेप चोरी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही, 01 ट्रेक्टर मय 02 ट्रोली स्क्रेप से भरी हुई व 01 हाईड्रो जब्त कर 02 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार घटनाक्रम जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में रेंन्ज ऐरिया में हो चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये लगातार रात्री में गश्त कर कार्यवाही करने के विशेष दिशा निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में सुखराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी मय जाब्ता द्वारा दौराने गश्त रेंन्ज ऐरिया के पास सरहद लाठी से मुल्जिमान नवाबखां पुत्र कमरदीन जाति मुसलमान निवासी लाठी व अलीखा पुत्र कमरदीन जाति मुसलमान निवासी लाठी के कब्जा से 01 ट्रेक्टर, 02 ट्रोली व 01 हाईड्रो जब्त कर ट्रोलियों में भरा स्क्रेप को धारा 102 सीआरपीसी में जब्त किया गया। गैरसायलान को धारा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। स्क्रेप चोरी के संबंध में ठैकेदार व आर्मी अधिकारीयों को सूचित किया गया हैं। उनके द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।

रेंज एरिया में स्क्रैप चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ram