पावटा। प्रागपुरा थाना पुलिस ने एक जेबतराश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से जेब तराशी के एक लाख पचास हजार रुपए भी बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा ने बताया की प्रागपुरा थाना पर परिवादी दुर्गा प्रसाद पुत्र बोदूराम यादव निवासी टसकोला ढाणी बोरवली ने 17 मई को रिपोर्ट दी की आज सुबह ट्रैक्टर खरीदने के लिए 1,50,000/- रुपये लेकर पावटा बस स्टैण्ड पर नारनौल की बस में बैठने के लिए 08:30 बजे खड़ा था।
मैं जैसे ही बस में चढ़ने लगा तो तभी चार – पांच आदमी एक साथ आए जिनमें से घात लगाए बैठे किसी जेब कतरे ने मेरी जेब में रखे 1,50,000/- रुपये निकाल लिए। जिसके सम्बन्ध में थाना प्रागपुरा पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुल्जिमानों की तलाश शुरु की गई।
जेब कतरने की वारदात जैसी गम्भिर घटना की रिपोर्ट दर्ज होते ही थानाधिकारी प्रागपुरा राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर अभियुक्तों के हर सम्भावित ठिकानों पर तलाश शुरु की गई तथा उक्त घटना में शरीक पनियाला थाना के ग्राम खेड़की मुक्कड़ निवासी राकेश कंजर पुत्र शेरसिंह (30) को डिटेन कर छिन्नी गई राशि 1,50,000/- रुपये बरामद करने में पुलिस ने सफलता अर्जित की। आरोपी को गिरफ्तार करने में अमित कुमार सउनि, सुरेन्द्र सिंह हैड कानि., मुकेश कानि., रामावतार कानि., महेश कानि. की मुख्य भूमिका रही।