सवाई माधोपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा जिले में राजकीय अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी तथा राजकीय अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, सवाई माधोपुर मंे संचालित किए जा रहे है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सवाई माधेपुर एवं गंगापुर सिटी जिलों के शिक्षण संस्थानों में मुस्लिम, सिक्ख, जैन, पारसी, बोद्व, इसाई अल्पसंख्यक समुदायों के कक्षा 9 से उच्चतर कक्षाओं (शैक्षणिक एवं व्यवसायिक) में नियमित रूप से अध्ययनरत बालक एवं बालिकाओ के लिए छात्रावासों में सुसज्जित एवं सुविधापूर्ण कमरे, पंखे, वाटर कूलर, टेबिल-कुर्सी, आलमारी, बिस्तर निःशुल्क पौष्टिक नाश्ता एवं भोजन निजी उपयोग की सामग्री, स्कूल यूनिफॉर्म, जूते-मोजे हेतु 2 हजार 250 रूपए इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
उन्होंने बताया कि राजकीय अल्पसंख्यक बालक/बालिका छात्रावास सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी में संचालित है। इन छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया 16 मई 2024 से प्रारंभ हो चुकी है। छात्रावासों का संचालन 1 अगस्त, 2024 से होगा। छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन पत्र (www.minority.rajasthan.gov.in) से अथवा इस कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार मीना मोबाइल नम्बर 6375270825 पर सम्पर्क करें।
अल्प संख्यक समुदाय के छात्र-छात्राएं छात्रावासों में निःशुल्क प्रवेश के लिए करें आवेदन
ram