फलोदी। पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि जिला स्पेशल टीम फलोदी एवं फलोदी थाना टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बरकत काॅलोनी फलोदी से 11.96 ग्राम स्मैक एवं 12.91 ग्राम एमडी बरामद कर मुल्जिम असलम पुत्र उमराव खान निवासी बापिणी हाल निवासी बरकत काॅलोनी फलोदी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। एएसपी फलोदी विक्रमसिह भाटी एवं वृताधिकारी आयुष वशिष्ठ के निर्देशन में रामेश्वर दयाल चौधरी थानाधिकारी फलोदी मय जाब्ता एवं हैड कांस्टेबल डीएसटी प्रदीप मय टीम द्वारा कस्बा फलोदी में बरकत काॅलोनी में आरोपी असलम के कब्जे से 11.96 ग्राम स्मैक एवं 12.91 ग्राम एमडी मिफीड्रोन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी रामेश्वर दयाल चौधरी, हैड कांस्टेबल डीएसटी प्रदीप, सहीराम, महेंद्र उज्ज्वल, चौखाराम, गिरिराज सिंह मीणा, भगवानाराम मेघवाल, महेंद्र चौधरी, हितेश, शांति, सुनील, रामस्वरूप, राजाराम एवं ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा है। इन सभी को पुलिस अधीक्षक फलोदी पूजा अवाना आईपीएस द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही में स्मैक एवं एमडी सहित एक युवक गिरफ्तार
ram