जलदाय विभागः उपभोक्ताओं की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

ram

बालोतरा। बालोतरा जिलें में ग्रीष्म ऋतु में सुचारू एवं पर्याप्त दबाव से अंतिम छोर तक उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्धता को बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा सतत प्रयास एवं निगरानी की जा रही है।

साथ ही ग्रीष्म ऋतु में कम दबाव एवं गंदे पानी सप्लाई की शिकायतों को दर्ज कराने के लिए खण्ड कार्यालय बालोतरा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसमें उपभोक्ता द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग वृत बालोतरा के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि बालोतरा शहर के खण्ड कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम जहां उपभोक्ताओं ‌द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

जिसके दूरभाष संख्या 02988-220873 है। कंट्रोल रूम के लिए प्रभारी अधिकारी जीतेश कुमार मीणा मो. 9982156415 तथा रूपल यादव मो. 7976168912 है। इस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 8 से सांय 4 बजे तक सांय 4 से रात्रि 10 बजे दो परियों में कार्मिक कार्य उपलब्ध करेंगे।

अधिशाषी अभियन्ता बालोतरा गजानन्द प्रजापत मोबाईल नम्बर 7427891797, अधिशाषी अभियन्ता बायतु गौतम रियाड 6378854490 से क्रमशः खण्ड बालोतरा एवं खण्ड बायतू के उपभोक्ता समस्या समाधान हेतु दूरभाष पर सम्पर्क कर सकते है।

हैडपंप की मरम्मत व शिकायतों के लिए यहां करें संपर्क
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग वृत बालोतरा के अधीक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता गाजीराम मीणा 9079952304 बालोतरा शहर एवं पंचायत समिति बालोतरा सहायक अभियंता घनश्याम मीणा 8079051711 एवं कनिष्ठ अभियंता लीलाराम 9636722355 पंचायत समिति सिणधरी, सहायक अभियंता घनश्याम मीणा 8079051711 एवं कनिष्ठ अभियंता लीलाराम 9636722355 पंचायत समिति समदड़ी, सहायक अभियंता घनश्याम मीणा 8079051711 एवं कनिष्ठ अभियंता हंसराज 9001185749 पंचायत समिति
सिवाना, पंचायत समिति बालोतरा सहायक अभियंता जितेश कुमार मीणा 9982156415 एवं कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार 8209712643 पंचायत समिति कल्याणपुर, सहायक अभियंता रमेश कुमार 9414204111 पंचायत समिति बायतु, सहायक अभियंता रंजन कुमार 9414204111 पंचायत समिति गिडा व पाटोदी से संपर्क किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *