छोटीखाटू। डीडवाना कुचामन जिले की खुनखुना थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तोषिणा गांव के महेन्द्र वैष्णव से 12.100 किलोग्राम डोडा पोस्ट चुरा बरामद किया। जिसकी बाजर कीमत लगभग 1 लाख 81 हजार 5 सौ रूपये बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी गिरफतार किया और डोडा पोस्त चुरा बरामद किया। थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया की अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है जिसके तहत अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छीलका 12.100 किलोग्राम बरामद कर आरोपी महेन्द्र वैष्णव पुत्र मनोहरलाल जाति वैष्णव, उम्र 38 वर्ष को ग्राम तोषिणा से अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफतार किया और डोडा पोस्ट छीलका बरामद किया और खुनखुना थाना लाया गया।
जिस पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। मुलजिम महेन्द्र वैष्णव से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त छीलका व चुरा खरीदने बेचने वालों के संबंध में गहनतापूर्वक अनुसंधान कर रही है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, कांस्टेबल भजनलाल, रिछपाल, धर्मेन्द्र कुमार, सुरजाराम, बजरंगलाल, मौजित रहे।