रतनगढ़। भरतियों की ढाणी में स्तिथ वार्ड संख्या 19 में रहने वाले कृष्ण राजेश कटेवा ने वार्ड के ही रहने वाले अपने रिश्तेदार जेठाराम व उसके बेटे जितेन्द्र पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आज रविवार शाम स्थानीय पुलिस थाने में मुकदमा कराया है।
रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि आज रविवार को दोपहर 1.30 बजे मेरे पेट्रोल पम्प सूरज मुखी पर आकर दोनों ने लाठियों से पीटा। ओर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, इस दौरान राह चलते लोगों ने छुड़वाया तो धमकी देकर गए हैं कि तुम्हें व तुम्हारे बाप को रात होने से पहले पहले मारकर पेट्रोल पम्प व प्रोपेर्टी पर कब्जा करेंगे।
रिपोर्ट में लिखा है कि इससे पूर्व 9 मई को भी पम्प पर आकर धमकी देकर गया था। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जांच हेड कांस्टेबल हेमराज को सुपुर्द किया।