धौलपुर। नादनपुर थाना पुलिस ने अवैध खनन करने वाले फरार हुए दो आरोपियों को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रमधा वन क्षेत्र में पुलिस की कार्रवाई के दौरान फरार हो गए थे।
थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि 23 मार्च 2024 की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि रमधा वन क्षेत्र में शेर सिंह की खान में अवैध खनन किया जा रहा है।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी हाइड्रा मशीन और ट्रैक्टर के साथ भारी मात्रा में विस्फोटक छोड़कर फरार हो गए। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की पहचान शुरू कर दी थी।
आरोपियों की पहचान होने के बाद बुधवार को पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी भवानी सिंह (35) पुत्र रामस्वरूप गुर्जर निवासी फागने का पुरा के साथ लोकेंद्र (36) पुत्र रामवीर निवासी आगरा को गिरफ्तार किया है।
अवैध खनन और विस्फोटक के मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।


