डकैत लुक्का गुर्जर पर एक लाख का इनाम घोषित, गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कर रही तलाश

ram

धौलपुर। राजस्थान क्राइम ब्रांच की ओर से डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। धौलपुर के टॉप मोस्ट वांटेड डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है।

राजस्थान, एमपी और उत्तर प्रदेश के साथ भरतपुर की कई आपराधिक वारदातों में शामिल डकैत की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस लगातार तलाश कर रही है। हाल ही में दिहौली थाना क्षेत्र में डकैत अपने साथियों के साथ पुलिस पर गोली चलाकर फरार हो गया था।

डकैत लुक्का गुर्जर की गिरफ्तारी को लेकर भरतपुर रेंज आईजी की ओर से 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इनाम की घोषणा को निरस्त करते हुए अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा दिनेश एमएन ने इनाम को लेकर नया आदेश जारी किया है।

राजस्थान क्राइम ब्रांच की ओर से डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है। जिसकी तलाश के लिए अब धौलपुर पुलिस के साथ जयपुर पुलिस की टीम भी सक्रिय हो गई है। इनामी डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर पुत्र विजय सिंह निवासी देव का पुरा थाना कोतवाली का टॉप हिस्ट्रीशीटर है।

जिसे जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में एक नंबर पर शामिल किया गया है। डकैत के खिलाफ अलग-अलग राज्यों के साथ धौलपुर जिले में 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसको लेकर पुलिस डकैत की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *