दो कारों की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक दर्जन घायल

ram

टोंक। पुलिस थाना सदर टोंक के अन्तर्गत ग्राम रुस्तमगंज के पास गुरूवार को दो कारों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक दर्जन महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस थाना सदर को मिलने पर सउनि बाबूलाल ओमप्रकाश हैड कांनि., मुकेश कानि. एवं महिला कानि. मनीषा मौके पर पहुंचे।

जहां घायलों को एम्बूलेंस से ईलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल एक महिला सहित चार लोगों को जयपुर रैफर किया गया है। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार दोनों लग्जरी कारों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कारे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सउनि बाबूलाल ने बताया कि कालवाड़ रोड़ जयपुर निवासी रेखा माथुर अपने परिवार सहित गुरूवार को नेक्शन टाटा गाड़ी से जयपुर से सवाईमाधोपुर रंथम्बोर टाईगर सेंच्यूरी घूमने जा रहे थे, इस दौरान सवाई माधोपुर की तरफ से अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के सईदाबाद निवासी शेलेन्द्र मीणा अपने दोस्तों के साथ कार की सर्विस कराने के लिए जयपुर जा रहा था।

इसी दौरान ग्राम रुस्तमगंज के नजदीक दोनों वाहनों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी तेज थी कि दोनों गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट होने पर दोनों ही गाडिय़ों में से घायलों की चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े, जिन्होंने घायलों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला तथा एम्बुलेंस से सआदत अस्पताल पहुंचाया।

घायलों में रामकल्याण पुत्र कमलेश मीणा निवासी रामपुरा इंद्रगढ़ जिला बूंदी, शैलेन्द्र मीणा पुत्र बदरी मीणा निवासी सईदाबाद, कु. सुगना पुत्री बेनीप्रसाद मीणा निवासी रोशनपुरा, मुरारी मीणा पुत्र सुखपाल निवासी आमली मोड़ थाना इंद्रगढ जिला बूंदी को गंभीर हालत में ईलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है।

सडक़ हादसे में स्वर्ण पथ मानसरोवर जयपुर निवासी वी. के. माथुर पुत्र के. एस. माथुर (73), कबीर माथुर पुत्र विपुल माथुर (10), कालवाड रोड़ जयपुर निवासी रेखा माथुर पत्नी राघवेन्द्र माथुर (65), राघवेंद्र माथुर पुत्र के. पी. माथुर (65), दिव्या माथुर पत्नी विपुल माथुर (42) घायल हो गए।

वही दूसरी गाड़ी के घायल आमली रोड़ इंद्रगढ़ निवासी दिलखुश पुत्र भंवरलाल मीणा (19), रोशनपुरा निवासी रामअवतार पुत्र बेनीप्रसाद को ईलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *