झालावाड़। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आगामी 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना दलों के कार्मिकों को गुरूवार को मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में दिए गए प्रथम प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ ने निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतगणना दलों के कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में झालावाड़ की टीम नेे अभूतपूर्व कार्य करते हुए मतदान के कार्य को शांतिपूर्वक एवं बिना किसी त्रुटि के सम्पन्न करवाया है उसी प्रकार अब हमें मतगणना के कार्य में भी मुस्तैदी रखनी है।
उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य को पूर्ण सावधानी के साथ सम्पन्न करवाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना दलों के कार्मिकों को तीन बार प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी कार्मिक पूर्ण गहनता से एवं ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण के दौरान बताई जाने वाली बातों को समझें।
उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान दल के प्रत्येक सदस्य का जो उत्तरदायित्व होगा उसकी पालना करना सुनिश्चित करें एवं मतगणना के दौरान भरे जाने वाले समस्त प्रपत्रों को ध्यानपूर्वक भरें। उन्होंने ईवीएम एवं पोस्टल बैलेट के माध्यम से की जाने वाली मतगणना की प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों से उपस्थित कार्मिकों को अवगत कराया।
इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी हंसराज मीणा ने कहा कि सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण के पश्चात् टेस्ट लिया जाएगा जिसमें निर्धारित अंक प्राप्त नहीं करने पर संबंधित कार्मिकों को दोबारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान झालावाड़ एवं बारां के आठों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित रहे।