जम्मू कश्मीर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में बने रहने के लिए देश को बांटने रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए कि वह भविष्य में सत्ता में नहीं रहेंगे, लेकिन देश जीवित रहेगा।
दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग के शांगस इलाके में बुधवार को एक सार्वजनिक रैली के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमें एक साथ रहना होगा। हमें देश को बचाना है। हमें बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करना होगा। वह (मोदी) अपनी कुर्सी के लिए देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।’ अब्दुल्ला ने कहा, ‘कुर्सी हमेशा नहीं रहती, राष्ट्र ही रहता है। वह जैसा राज बनाने की कोशिश कर रहे हैं वह विनाशकारी साबित होगा।’
अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कि वह धार्मिक कार्ड खेल रहे हैं, नेकां अध्यक्ष ने कहा, “मैं धार्मिक कार्ड नहीं खेल रहा हूं। हमारा धर्म हमें अच्छी चीजें सिखाता है। कोई भी धर्म बुरा नहीं है। यह लोग बुरे हैं, जो इसका गलत इस्तेमाल करते हैं।”