विराटनगर के ग्राम पंचायत गोविंदपुरा धाभाई में बुधवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत एवं स्वच्छता समिति को यूनोप्स की ओर से राज्य समन्वयक अंजलि, जिला परामर्शदाता प्रियंका शर्मा, शाहपुरा दिलीप शर्मा, आईएसए से ब्लॉक समन्वयक विश्वनाथ प्रताप सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में जल जीवन मिशन के प्रति ग्राम एवं जल स्वच्छता समिति को जागरूक करना, गाँव- गाँव ढाणी-ढाणी के हर घर में नल कनेक्शन और उन नल कनेक्शनों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना, उसका नियोजन क्रियान्वन संचालन एवं रखरखाव को जल स्वच्छता समिति के माध्यम से किए जाने की जानकारी प्रदान की गई और स्वच्छता समिति को उसकी भूमिका और जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान गांव की ग्राम जल स्वच्छता समिति के ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सिंह शेखावत, एलडीसी पुष्पेंद्र मीणा, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयक मुकेश कुमार गोड, कृषि पर्यवेक्षक धारा सिंह, बीएलओ सत्य नारायण बुनकर, एएनएम कौशल्या देवी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता शर्मा, विमला बुनकर और ग्राम जल स्वच्छता समिति के सदस्य ग्यारसी लाल, श्यामलाल क्कोडिया, रामजीलाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

जल जीवन मिशन के प्रति ग्राम एवं जल स्वच्छता समिति को गांव-गांव ढाणी-ढाणी के हर घर में नल कनेक्शन के लिए जागरूक किया
ram