डीडवाना। जिला मुख्यालय के नजदीकी शेरानियाबाद के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बाइक सवार वही गिर गया। और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की सूचना तुरंत 108 को दी गई। जिसमें 108 के पायलट बलराम गोदारा ईएमटी कौशल कुमार को लेकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
और घायल बुजुर्ग को तुरंत 108 की सहायता से छोटी खाटू के सीएससी लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार कर डीडवाना रेफर कर दिया। जिसमें 108 ने घायल को डीडवाना पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार जारी किया। घायल बुजुर्ग मोतीराम पुत्र पाबूदान उम्र 60 वर्ष छोटी खाटू से शेरानियाबाद बाद की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसकी वजह से वह वहीं गिर गए। और घायल हो गए। जिनको 108 ने अस्पताल पहुंचाकर उनका प्राथमिक उपचार जारी करवाया।