चार इनामी बजरी माफिया गिरफ्तार, पुलिस टीम पर किया था जानलेवा हमला

ram

धौलपुर। सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को 10-10 हजार के 4 इनामी बजरी माफियाओं को सैपऊ बाइपास से गिरफ्तार किया है। 19 मार्च को आरोपियों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 19 मार्च को मानपुर का पुरा में पुलिस और बजरी माफियाओं में मुठभेड़ हुई थी।

कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया पुलिस टीम पर पथराव कर मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्कालीन समय पर बजरी माफियाओं को चिह्नित कर धारा 143, 332, 353, 307, 336, 379 आईपीसी व 29/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 व 41, 42 फारेस्ट एक्ट में अभियोग दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह करते हुए लगातार फरार चल रहे थे।

मंगलवार को स्थानीय पुलिस को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश सैपऊ बाईपास पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया।

पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर 10-10 हजार के इनामी राधे उर्फ राधेश्याम (26) पुत्र दौलत राम निवासी ठकुरी का पुरा, अजब सिंह (36) पुत्र परसादी निवासी नरसिंहगढ़, नेमीचंद (50) पुत्र राम रूप निवासी नगला गडुवा सैया जिला आगरा एवं अनिल (23) पुत्र नत्थी लाल निवासी मानपुर का पुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

चंबल बजरी से भरा ट्रक पकड़ा

अवैध चंबल बजरी से भरे ट्रक को सदर थाना पुलिस ने जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर अवैध तरीके से चंबल बजरी की तस्करी कर रहा था।

सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर एसपी का निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक चंबल बजरी से भरे ट्रक को कपड़े की तिरपाल से ढक कर उत्तर प्रदेश आगरा की ओर ले जा रहा है।

मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे बजरी से भरे ट्रक की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी में पुलिस ने मध्य प्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली, तो उसके अंदर चंबल की गीली बजरी भरी हुई मिली। जिस पर पुलिस ने आरोपी भगवती (36) पुत्र कल्लू नाई निवासी सराय छोला मुरैना मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *