प्रदेश और केंद्र की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएंगे

ram

जयपुर। एन यू बी सी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक आज यहां सिरसी रोड पर महासंघ के संरक्षक डॉ मदन यादव की नेतृत्व में आयोजित हुई ।बैठक की अध्यक्षता महासंघ के मुख्य सलाहकार एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्ति एवं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बीएल जतावत ने की।

इस अवसर पर एन यू बी के सी के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान सहाय सिरसी, महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष नंदा डगला ,अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हीरानंद कटारिया, रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावणा, जाट महासभा के रोशन ढाका और एन यू बी सी के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश मीणा, प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार मेहरडा, पशुपालन विभाग के किशन लाल लाल मीणा ,भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद बैरवा एडवोकेट, सुरेश मीणा , केदार मीणा एवं भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के वैज्ञानिक प्रकाश डागला ,रावत समाज के श्री प्रभु सिंह रावत रेगर समाज के सुंदर लाल जलतुरिया मीडिया प्रभारी मनोज कुमार टॉक लालचंद लेखरा सत्यनारायण जलतुरिया सहित प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने हनुमान सहाय सिरसी ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश में दलित आदिवासियों एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के वर्ग के विकास से वंचित वर्गों के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।इसके लिए सभी समाजों में सामाजिक एकता ,भाईचारा एवं सामाजिक समन्वय के साथ काम करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का महासंघ के माध्यम से अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का भर्षक प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बीएल जाटावत ने कहा कि समाज के वंचित एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए महासंघ के माध्यम से प्रदेश में व्यापक कार्यक्रम चलाए जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आज भी प्रदेश के दूर दराज क्षेत्र में विकास एवं शिक्षा नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा की शिक्षा ही विकास की जननी है ।डॉक्टर जाटावत ने कहा कि शिक्षा ही वह चाबी है जिससे विकास का ताला खोला जा सकता है।

उन्होंने सरकार से आबादी के अनुसार बजट पारित करने एवं सरकारी रिक्त पदों को भरने की मांग की। जाटावत ने कहा कि रोजगार के बिना किसी भी विकास की कल्पना नहीं की जा सकती ।इस अवसर पर एन यू बी सी की नवनियुक्त महिला शाखा की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नंदा डगला का शाल उड़ाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नंदा डगलाने विश्वास दिलाया कि वह महिला शाखा के माध्यम से प्रदेश की महिलाओं एवं पिछड़े वर्ग की एवं वंचित समाज की महिलाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए गांव गांव ढाणी ढाणी में शिक्षा की अलख जगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *