लखनवी चिकनकारी कुर्ता और टॉप आज के टाइम में काफी ट्रेंडिंग में है। चिकनकारी आउटफिट्स का क्रेज लोगों में इस कदर छाया हुआ है कि पहले लोग इसे सिर्फ खास असवर पर ही कैरी करते थे, लेकिन अब ऑफिस, कैजुअल आउटिंग, एयरपोर्ट और पार्टीज में भी वियर कर रहे हैं। आजकल मार्केट में चिकनकारी कुर्ती हो, लहंगा या फिर प्लाजो सेट काफी डिमांड में है। अलग-अगल रंगों से लेकर इसके तरह-तरह के डिजाइन्स और फैब्रिक चिकनकारी को बेहद खूबसूरत बना देता हैं।
चिकनकारी कुर्ता
चिकनकारी कुर्ता गर्मियों में गर्ल्स को सबसे ज्यादा पसंद करती है, लेकिन आप इसे लैंगिंग्स के साथ पेयर करती है, तो ये लुक को जबरदस्त बना देते हैं उसे बिगाड़ने का काम करता है।
स्टाइलिंग टिप्स
– चिकनकारी कुर्ते के साथ पलाजो या धोती पैंट्स ट्राई कर सकती हैं, जो इस समय फैशन में है और आरामदायक भी है।
– कुर्ते के कलर के हिसाब से इसे लाइट या डार्क जींस के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
– इसके साथ ही गोल्डन की जगह सिल्वर ज्वैलरी पहनें, जो काफी सुंदर लगती है। नेकपीस को इग्नोर करें।
चिकनकारी टॉप
चिकनकारी टॉप ऑफिस आउटफिट के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए भी अच्छी ऑप्शन हैं। राउंड नेक फुल स्लीव, नूडल स्ट्रैप और कॉलर नेक वाले टॉप को अगर आप सही तरीके से स्टाइल करें, तो ये बहुत ही कंफर्टेबल के साथ आपको धांसू लुक देगा।
स्टाइलिंग टिप्स
– टॉप जींस के साथ ही ये बेहद जंचते हैं, लेकिन इन्हें आप जैगिंग्स के साथ भी पेयर कर सकता है।
व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स
जब आप व्हाइट कलर में चिकनकारी का काम सबसे ज्यादा खूबसूरत लगता है और गर्मियों के हिसाब से सफेद रंग बेस्ट भी होता है। व्हाइट कलर चिकनकारी आउटफिट्स पहने तो इन बातों का रखें ख्याल।
स्टाइलिंग टिप्स
– व्हाइट चिकनकारी आउटफिट्स के साथ बहुत ही ज्यादा प्रिंटेड या कलरफुल कपड़े पहनना अवॉयड करें।
– अगर आप चिकनकारी वर्क वाला प्रिंटेड कुर्ता पहन रही हैं, तो बॉटम सॉलिड कलर का पहनें।
– ज्यादा ही डार्क कलर में चिकनकारी का काम उभरकर नहीं आता। हमेशा याद रखें कि गर्मियों में लाइट शेड्स बेस्ट होते हैं।
– इयररिंग्स या नेकपीस में किसी एक ही चीज को पहनें।