धौलपुर। जिला मुख्यालय पर मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। जिसमें जयपुर के इंडस हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा अलग-अलग प्रकार की बीमारियों की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर आयोजक सुनील सिंघल ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में बीमारियों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि शिविर में देश के जाने माने विशेषज्ञों की सुविधाएं जिले के नागरिकों को प्राप्त हुईं। जिनमें डॉ. डी के गर्ग हृदय रोग, डॉ. नरेश गर्ग गुर्दा, पथरी एवं मूत्र रोग, डॉ. विमल गुप्ता नेत्र रोग एवं डॉ. आशीष माथुर हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से आम जनता को काफी राहत मिलती है।

निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
ram