शाहपुरा कस्बे का है मामला, धरने में जयपुर ग्रामीण कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी अनिल चौपड़ा, पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रवीण व्यास, भाजपा नेता अमित बड़बड़वाल, शाहपुरा व विराटनगर विधायक प्रतिनिधि, समाजसेवी दिगराज सिंह शाहपुरा, महेंद्र चौधरी,नगरपालिका शाहपुरा के उपाध्यक्ष, पार्षदगण व व्यपारीगण एवं आमजन रहे मौजूद
वहीँ, प्रशासन की ओर से शाहपुरा उप जिला कलक्टर, एएसपी, शाहपुरा व विराटनगर डीएसपी, शाहपुरा,मनोहरपुर व अमरसर के थाना प्रभारी समेत सैकड़ो की संख्या में पुलिस जाब्ता रहा मौजूद
बाजार भी रहे पूर्णतयः बंद
हमले में मृतक युवक के परिजनों को अनिल चौपड़ा, शाहपुरा विधायक मनीष यादव व विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड की ओर से एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।