टोंक । विगत दिनों से जिले में पड़ रही भीषण गर्मी से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। आयुक्त नगर परिषद ममता नागर ने बताया कि गर्मी से तप रही शहर की सडक़ों का तापमान कम करने एवं राहगीरों को गर्मी से बचाने के उद्देश्य को लेकर बुधवार को शहर की सडक़ों पर दमकलों द्वारा पानी का छिडक़ाव किया गया। मौसम विभाग की माने तो बुधवार को टोंक में 42 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया है। भीषण गर्मी से बचने के लिए शहर में देखा गया कि गन्ने के रस की दुकानों पर आमराहगीरों द्वारा गन्ने के रस को पीकर अपना गला तर करते देखे गये, वहीं महिलाऐं अपने बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए अपनी साड़ी का पल्ला डाले नजर आई। गर्मी के कारण दोपहर में बाजार की सडक़ें सूनी नजर आई।

गर्मी के चलते सडक़ों पर किया पानी का छिडक़ाव
ram