ध्रुव विक्रम स्टारर तमिल फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ की शूटिंग शुरू

ram

मुंबई। डायरेक्टर मारी सेल्वराज की अपकमिंग फिल्म ‘बाइसन कालामादान’ की शूटिंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर निर्माताओं ने पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में बाइसन की बड़ी सी मूर्ति है और आगे एक्टर ध्रुव विक्रम रनिंग पोजीशन में नजर आ रहे हैं। फिल्म एक योद्धा की कहानी है।

पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “‘बाइसन’ दहाड़ने के लिए तैयार है! अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नीलम स्टूडियोज ने ‘बाइसन कालामादान’ के लिए हाथ मिलाया है। यह कुछ ऐसा है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। अविस्मरणीय सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए खुद को तैयार रखें!”

इस फिल्म से पहले प्रोड्यूसर पा रंजीत और मारी सेल्वराज ‘पेरीयेरुम पेरुमल’ में साथ में काम कर चुके हैं।

फिल्म में अनुपमा परमेश्वरम, लाल, पसुपति, कलैयारासन, राजिशा विजयन, हरि कृष्णन, अजगम पेरुमल और अरुवी मधन भी हैं।

फिल्म का म्यूजिक निवास के. प्रसन्ना द्वारा तैयार किया जाएगा। इनके अलावा, फोटोग्राफर एजिल अरासु के., एडिटर शक्तिकुमार, आर्ट डायरेक्टर कुमार गंगप्पन और कॉस्ट्यूम डिजाइनर एगन एकंबरम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *