टोंक । पुलिस थाना बरोनी क्षैत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे 52 स्थित बरोनी पुलिया के समीप सोमवार को रोड़वेज व मारुति वैन में हुई भिड़ंत में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मारुति वैन में बैठे आठ महिला व पुरुष घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जयपुर ग्रामीण के पुलिस थाना माधोराजपुरा इलाके के गांव फतेहरामपुरा से मारुति वैन में सवार होकर महिला-पुरुष टोंक जिले के मंडावर चिरोंज इलाके में तिये की बैठक में भाग लेने आ रहे थे। इसी दौरान बरोनी पुलिया पर रोड़वेज बस के आगे गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में मारुति वेन के साईड से भिड़ जाने से मारुति वैन पलट गई। इस हादसे में फतेहरामपुरा निवासी पचास वर्षीय सीता देवी मीणा पत्नी शैतान मीणा की मौत हो गई। वहीं श्रवणी देवी मीणा पत्नी बलराम, शैतान पुत्र छोटू राम मीणा, मीरा देवी पत्नी गंगाराम मीणा, सीताराम पुत्र छोटू राम मीणा निवासी फतेहरामपुरा पुलिस थाना माधोराजपुरा जिला जयपुर ग्रामीण, भैरु पुत्र रामप्रसाद मीणा, भगवती देवी पत्नी किशन मीणा निवासी मोहनपुरा पुलिस थाना निवाई सदर, मुन्नी देवी पत्नी श्योजीलाल मीणा निवासी तामडिय़ा तथा मारुति वैन चालक लोकेश पुत्र प्रभुलाल रेगर निवासी चाकसू घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए सआदत अस्पताल टोंक में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतका सीता देवी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस थाना बरोनी द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रोड़वेज-मारूति वैन भिड़ंत में एक महिला की दर्दनाक मौत, आठ घायल
ram