अतिक्रमण पर चला पीला पंजा कामां कैथवाड़ा में प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है

ram

तहसीलदार अनिल कुमार ने बताया कि ग्राम कैथवाड़ा के आराजी खसरा नंबर 2643 रकवा 0.04 हैक्टेयर बजड़ राजस्व अधिनियम की धारा 91 के तहत अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर बेदखली के आदेश हुए,पूर्व में भी सीएमओ व जनसुनवाई में परिवाद दर्ज किया गया था,उक्त भूमि पर असरू पुत्र खैराती, हारून पुत्र सुलेमान द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था,शनिवार को तहसीलदार के नेतृत्व में गिरदावर मनोज,पटवारी घनश्याम,योगेंद्र,ज्ञानप्रकाश की टीम गठित कर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर जेसीबी बुलाकर गेतवाडे,विटोरा को हटाकर खाई खुदवा कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *