विराटनगर. बागावास चौरासी गाँव में स्थित सेठ माता मंदिर में शनिवार को 11 हजार वाली बिजली लाइन के करंट से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। बागावास चौरासी निवासी बलराम मीणा ने बताया कि 11 हजार बिजली लाइन के तार खुले होने के कारण बिजली के तारों में फंस कर राष्ट्रीय पक्षी मोर की करंट के कारण मौत हो गई। उन्होंने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि को दी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर अधिक उंचाई तक उड़ान नहीं भर सकते है इस कारण कई बार बिजली के तारों में फंस जाते है जिससे इनकी मौत हो जाती है। सूचना पाकर पंचायत सदस्य बलराम मीणा, कृष्ण मीणा, गोकुल कारीगर, रामचंद्र टेलर, जयराम बुनकर सहित कई लोग मौके पर पहुंचें।

11 हजार वाली बिजली लाइन के करंट से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत
ram