श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत शनिवार को सतरंगी सप्ताह के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से ट्राई साइकिल रैली, आईसीडीएस की ओर से दीपदान, लीड बैंक की ओर से हस्ताक्षर अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान कार्यक्रमों में मतदान जागरूकता के पोस्टर-स्टीकर वितरण सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उपस्थितजनों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाते हुए समस्त मतदाताओं को 19 अप्रैल 2024 को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया। उपस्थितजनों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। इसलिए मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। बाजार क्षेत्र में भी स्वीप गतिविधियों के तहत पोस्टर-स्टीकर वितरण कर आमजन और मतदाताओं को 19 अप्रैल 2024 को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विक्रम सिंह, स्वीप समन्वयक रमन असीजा, शिशपाल लिम्बा, एलडीएम नरेशचंद्र जैन सहित अन्य मौजूद रहे।